Monday, April 28, 2025
HomePush NotificationPahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर...

Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर किया पोस्टपोन, 4 और 5 मई को होना था ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो

Salman Khan Postponed UK Tour: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने अपना यूके टूर टालने का बड़ा फैसला लिया है। उन्हें 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो में माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सैनन समेत अन्य सितारों के साथ परफॉर्म करना था।

Salman Khan Postponed UK Tour: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े स्टार्स ने अपने अपकमिंग शो या इवेंट्स कैंसिल कर दिए हैं. अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी बड़ा फैसला किया है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन का अपना आगामी दौरा टाल दिया है. इस बात की जानकारी सलमान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.

सलमान को 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन’ कार्यक्रम के तहत माधुरी दीक्षित नेने, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ शो करना था.

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

‘इंस्टाग्राम’ पर एक बयान में, ‘टाइगर 3’ के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने यह निर्णय लिया है कि ‘दुख की इस घड़ी में कुछ समय का विराम सही है.’ बयान के अनुसार, ‘‘कश्मीर में हाल में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और गहरे दुख के साथ हमने कार्यक्रम के प्रमोटर से अनुरोध करने का कठिन निर्णय लिया कि वे मूल रूप से 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो’ को स्थगित कर दें.’

पोस्ट में उन्होंने आगे कहा,‘हम समझते हैं कि हमारे प्रशंसक इन शो का कितना इंतजार कर रहे थे, हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में कुछ समय रुकना ही सही है. इससे हमारे प्रशंसकों को होने वाली किसी भी तरह की निराशा या असुविधा के लिए हम ईमानदारी से खेद जताते हैं और हमारी बात को समझने तथा समर्थन देने की दिल से सराहना करते हैं. कार्यक्रम की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी’.

सलमान ने की थी पहलगाम हमले की निंदा

सलमान उन कई फिल्मी हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. उन्होंने कहा, ‘धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.’

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत ने इन 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया, शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल, पहलगाम हमले की BBC की रिपोर्टिंग पर भी जताई नाराजगी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular