Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरOPPO Find X8 और Find X8 Pro लॉन्च, ट्रिपल कैमरा सेटअप सहित...

OPPO Find X8 और Find X8 Pro लॉन्च, ट्रिपल कैमरा सेटअप सहित मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 है. कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्ट फोन को मार्केट में लॉन्च किया है. जिनके नाम Oppo Find X8 और Find X8 Pro है. ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं. Oppo के बताया है कि Oppo Find X8 सीरीज भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च की जाएगी. आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस

OPPO Find X8 के स्पेसिफिकेशंस

Find X8 में 6.59-इंच का 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, 4,500निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट लगाया गया है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जो 50MP + 50MP Samsung JN5, ऑटोफोकस के साथ अल्ट्रा-वाइड + 50MP LYT-600, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो, OIS सपोर्ट से लैस है. सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo Find X8 में 5630mAh की बैटरी दी है. जो 80W वायर्ड, 50W वायरलेस (मैग्नेटिक) और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें क्रिस्टल शील्ड ग्लास और पानी और धूल से बचाव वाली IP68/69 रेटिंग है.

OPPO Find X8 Pro स्पेसिफिकेशंस

OPPO के इस मॉडल में 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. इसमें स्मूथ टच के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिलता है. स्मार्टफोन में 5,910mAh की बैटरी मिलती है. जो 80W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस तकनीक को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें भी ट्रिपल कैमरा मिलता है.

स्मार्टफोन्स की क्या है कीमत ?

Oppo Find X8 की कीमत (चीन) : ओप्पो फाइंड एक्स8 पांच स्टोरेज वैरियंट में आया है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसे स्टारी ब्लैक, ब्रीज ब्लू , लाइट वाइट और बबल पिंक जैसे 4 कलर्स में पेश किया गया है. 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (तकरीबन 49,600 रुपये),12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (तकरीबन 51,900 रुपये), 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (तकरीबन 55,500 रुपये), 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (तकरीबन 59,000 रुपये), 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 युआन (तकरीबन 64,900 रुपये) है.

Oppo Find X8 Pro की कीमत (चीन) : इस 5 स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें एक सैटेलाइट एडिशन भी शामिल है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह स्टाररी ब्लैक, ब्रीज ब्लू और लाइट वाइट रंगो में खरीदा जा सकेगा. कीमत की बात करें तो 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन (तकरीबन 62,600 रुपये), 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,699 युआन (तकरीबन 67,300 रुपये),16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (तकरीबन 70,800 रुपये), 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 युआन (तकरीबन 76,700 रुपये),16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (सैटेलाइट एडिशन): 6,799 युआन (तकरीबन 80,300 रुपये) है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments