Olivia Smith : ओलिविया स्मिथ महिला फुटबॉल इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं हैं। आर्सेनल ने कनाडा की इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को 10 लाख पाउंड (लगभग 11 करोड़ 57 लाख रुपए) की विश्व रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर लिवरपूल से अपनी टीम में शामिल किया।महिला फुटबॉल में यह नई धनराशि जनवरी में सैन डिएगो वेव से नाओमी गिर्मा को अपनी टीम से जोड़ने के लिए चेल्सी द्वारा भुगतान की गई 900,000 पाउंड की राशि को पार कर गयी है। आर्सेनल की महिला फुटबॉल निदेशक क्लेयर व्हीटली ने कहा, वह खेल की सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं और क्लब में आगे बढ़ने की उनमें अपार संभावनाएं हैं। अनुबंध के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस फॉरवर्ड ने चार साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
ओलिविया स्मिथ का Arsenal में रिकॉर्ड तोड़ ट्रांसफर
बता दें कि इससे पहले जनवरी में चेल्सी ने नाओमी गर्मा को साइन किया था, जिसकी कीमत करीब 900,000 पाउंड थी। लेकिन ओलिविया स्मिथ का ट्रांसफर इस आंकड़े को भी पीछे छोड़ चुका है। ये बात साफ दिखाती है कि महिला फुटबॉल में अब निवेश लगातार बढ़ रहा है और क्लब नए टैलेंट्स पर खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं। बीते साल जाम्बिया की फॉरवर्ड रेचेल कुंडानांजी ने मैड्रिड सीएफएफ से बे एफसी जाने पर 788,000 डॉलर की डील साइन की थी, जिसे बाद में गर्मा के ट्रांसफर ने पीछे छोड़ दिया था। अब ओलिविया स्मिथ पहली महिला फुटबॉलर बन गई हैं जिनका ट्रांसफर एक मिलियन डॉलर से ऊपर पहुंचा है।
सिर्फ कुछ साल पहले, यानी 2020 में, डेनमार्क की पर्निल हार्डर को चेल्सी ने वोल्फ्सबर्ग से 355,000 डॉलर में खरीदा था। इसके बाद इंग्लैंड की केइरा वॉल्श 2022 में बार्सिलोना गईं, और उनकी डील करीब 513,000 डॉलर की थी। फिर 2024 में मयरा रामिरेज़ को चेल्सी ने 542,000 डॉलर में साइन किया था। यानी महिला फुटबॉल का मार्केट लगातार ऊपर जा रहा है।हालांकि ये रकम पुरुष फुटबॉल से अभी काफी पीछे है। उदाहरण के लिए नेमार का 2017 में बार्सिलोना से पीएसजी जाना अब भी सबसे महंगा ट्रांसफर है, जिसकी कीमत थी करीब 262 मिलियन डॉलर। इसके बाद एमबाप्पे हैं, जिनका ट्रांसफर 216 मिलियन डॉलर में हुआ था।

ओलिविया स्मिथ के करियर की झलक
20 वर्षीय ओलिविया स्मिथ का करियर तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने अमेरिका के कॉलेज सिस्टम में ट्रेनिंग ली और फिर 2023 में पुर्तगाल के क्लब स्पोर्टिंग क्लूब से अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया, जहां उन्होंने अपने पहले ही सीज़न में 28 मैचों में 16 गोल दागे। इसके बाद वह लिवरपूल चली गईं और वहां 25 मैचों में 9 गोल किए। ओलिविया स्मिथ सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि वह कनाडा के लिए 15 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली सबसे युवा इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं।
आर्सेनल की कोच रेनी स्लेगर्स ने कहा, ओलिविया में बहुत क्षमता है और वह यहां बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने यूरोप की दो लीग्स में अच्छा प्रदर्शन किया है। ओलिविया स्मिथ ने भी आर्सेनल के साथ अपने सफर को लेकर खुशी जताई और कहा, यह मेरा सपना है कि मैं इंग्लैंड और यूरोप की बड़ी ट्रॉफियों के लिए खेलूं। मैं आर्सेनल के साथ ये सपना पूरा करना चाहती हूं।