Bharat Bandh Postponed : नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जा रहे त्यौहारों के कारण उसके द्वारा तीन अक्टूबर को आहूत ‘भारत बंद’ को स्थगित कर दिया गया है। उसने यह भी कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ उसका विरोध आंदोलन योजना के अनुसार जारी रहेगा और अन्य सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
3 अक्टूबर को होने वाले ‘भारत बंद’ को स्थगित
बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी और बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि त्यौहारों को देखते हुए देखते हुए बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में एआईएमपीएलबी के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई। उन्होंने कहा कि स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद, 3 अक्टूबर को होने वाले ‘भारत बंद’ को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

उनका कहना है कि ‘भारत बंद’ की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन नए वक्फ कानून का कड़ा विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास (उम्मीद) अधिनियम, 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्ति प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ाकर प्रशासनिक व्यवस्था में में सुधार करना है।