Thursday, October 2, 2025
HomeNational NewsBharat Bandh Postponed : वक्फ संशोधन कानून के विरोध में नया ऐलान...

Bharat Bandh Postponed : वक्फ संशोधन कानून के विरोध में नया ऐलान जल्दी, 3 अक्टूबर को नहीं होगा भारत बंद

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 3 अक्टूबर को आहूत ‘भारत बंद’ त्यौहारों के कारण स्थगित कर दिया। बोर्ड ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध जारी रहेगा और अन्य कार्यक्रम निर्धारित तिथियों पर होंगे। महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बताया कि नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन नए वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Bharat Bandh Postponed : नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जा रहे त्यौहारों के कारण उसके द्वारा तीन अक्टूबर को आहूत ‘भारत बंद’ को स्थगित कर दिया गया है। उसने यह भी कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ उसका विरोध आंदोलन योजना के अनुसार जारी रहेगा और अन्य सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

3 अक्टूबर को होने वाले ‘भारत बंद’ को स्थगित

बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी और बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि त्यौहारों को देखते हुए देखते हुए बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में एआईएमपीएलबी के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई। उन्होंने कहा कि स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद, 3 अक्टूबर को होने वाले ‘भारत बंद’ को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

उनका कहना है कि ‘भारत बंद’ की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठन नए वक्फ कानून का कड़ा विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास (उम्मीद) अधिनियम, 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्ति प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ाकर प्रशासनिक व्यवस्था में में सुधार करना है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular