Nepal Protest: नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहां के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. प्रदर्शनकारी लगातार केपी ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. ऐसी खबर भी सामने आई है कि केपी ओली देश छोड़कर दुबई भाग सकते हैं.
उप प्रधानमंत्री को सौंपी कमान
जानकारी के अनुसार, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश की कमान उप प्रधानमंत्री को सौंप दी है। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि देश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए। इसके अलावा संसद को भंग कर के नए सिरे से चुनाव कराने की भी मांग की जा रही है.
संसद भवन को किया आग के हवाले
काठमांडू में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते कई नेताओं के आवासों में तोड़फोड़ की. उन्होंने संसद भवन के भीतर प्रवेश कर दोनों सदनों में आग लगा दी. पूरा संसद भवन अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है.
प्रधानमंत्री केपी ओली के आवास को किया आग के हवाले
प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास को आग लगा दी। ओली फिलहाल बालुवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हैं. वहीं काठमांडू के नायकाप में पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के आवास को भी आग लगा दी.
नेपाल में कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को सोशल मीडिया साइटों पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ओली सरकार के अब तक 5 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि, ओली सरकार में कुछ मंत्री अब भी पद पर बने हुए हैं।
संचार मंत्री के आवास पर तोड़फोड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी युवकों ने ललितपुर जिले के सुनाकोठी स्थित संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी पथराव किया. गुरुंग ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. ललितपुर के खुमलतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के आवास पर तोड़फोड़ की. उन्होंने काठमांडू के बुद्धनीलकंठ में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने भी प्रदर्शन किया।
Gen-z समूह भ्रष्टाचार के खिलाफ चला रहा अभियान
भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले कुछ समय से अभियान चला रहे Gen-Z समूह ने रेडिट और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल मंत्रियों और अन्य प्रभावशाली हस्तियों के बच्चों की फिजूलखर्ची भरी जीवनशैली को उजागर करने के लिए किया है. उन्होंने वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके उन धन-संपत्ति के स्रोतों पर सवाल उठाए हैं जिनसे कथित तौर पर भ्रष्ट तरीकों से धन प्राप्त होता है. उसका कहना है कि सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास है.