Wednesday, August 13, 2025
HomePush NotificationEk Chatur Naar: नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की मूवी 'एक...

Ek Chatur Naar: नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की मूवी ‘एक चतुर नार’ की रिलीज डेट का ऐलान, फिल्म का फर्स्ट लुक भी आया सामने

Ek Chatur Naar: नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें दर्शकों को ड्रामा और रोमांच से भरी कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर जारी हो चुका है

Ek Chatur Naar: अभिनेता नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की अपकमिंग मूवी ‘एक चतुर नार’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया हैं. इसके साथ ही कॉमेडी थ्रिलर मूवी का पहला मोशन पोस्ट भी जारी किया गया है. फिल्म की कहानी में चतुराई भरे मोड़ हैं जो दर्शकों को ड्रामा और रोमांच से भरपूर रोमांचक सफर पर ले जाएंगे.

12 सितंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फिल्म में नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला मुख्य भूमिका में हैं. दोनों का फर्स्ट लुक भी सामने आया है, जो बेहद जबरदस्त है. फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में 12 सितंबर को दस्त देगी. मूवी का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है जो ‘ओह माय गॉड’, ‘ऑल इज वेल’,‘102 नॉट आउट’ और ‘आंख-मिचौली’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

सोशल मीडिया के जरिए रिलीज डेट से उठाया पर्दा

निर्माता बैनर टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘चतुराई की पहली झलक…आगे-आगे देखो होता है क्या. एक चतुर नार होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में.’ ‘मेरी गो राउंड स्टूडियोज’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने किया है.

ये भी पढ़ें: Supreme Court On Bihar SIR: बिहार में SIR को सुप्रीम कोर्ट ने बताया वोटर फ्रेंडली, कहा-’11 में से कोई 1 दस्तावेज मांगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular