Friday, January 10, 2025
Homeताजा खबरNEET UG 2024 के लिए आवेदन करने में विद्यार्थियों को आ रही...

NEET UG 2024 के लिए आवेदन करने में विद्यार्थियों को आ रही परेशानी,नहीं आ रहा OTP, 9 मार्च है अंतिम तारीख

नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है। लेकिन बहुत से विद्यार्थी तकनीकी समस्याओं के चलते अपना परीक्षा फार्म ऑनलाइन नहीं भर सके हैं। इस बार NTA ने आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। लेकिन इसके लिए एनटीए ने अलग से ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की थी कि आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना जरूरी है। विद्यार्थी जब ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने बैठते हैं तो आधार कार्ड नंबर डालने पर वह एरर दिखाता है कि आपके आधार से मोबाइल लिंक नहीं है इसलिए आपको OTP नहीं भेजा जा सकता. इस कारण विद्यार्थी का फार्म सबमिट नहीं हो पाता। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार की परेशानियां ऑनलाइन फार्म भरने में सामने आ रही हैं।

विद्यार्थियों ने लगाई ये गुहार

वहीं आपको बता दें कि बहुत से विद्यार्थी आधार सेंटर पर अपने आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक कराने के लिए आवेदन लगा चुके हैं लेकिन उनका आधार कार्ड अभी तक मोबाइल से लिंक नहीं हुआ है। इसके लिए विद्यार्थियों का कहना है कि या तो नीट आवेदन की डेट बढ़ाकर इन समस्याओं का हल निकाला जाए या फिर ऑनलाइन आवेदन फार्म में आधार से मोबाइल लिंक वाला ऑप्शन हटाया जाए जिससे वो शनिवार को अंतिम दिन अपना परीक्षा फार्म भर सकें और उनका साल खराब नहीं हो।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments