Saturday, December 28, 2024
Homeताजा खबरNational Creators Award 2024:PM मोदी ने मैथिली ठाकुर,जया किशोरी सहित इन 23...

National Creators Award 2024:PM मोदी ने मैथिली ठाकुर,जया किशोरी सहित इन 23 युवाओं को दिए अवॉर्ड,जानिए किस-किस के नाम लिस्ट में शामिल ?

पीएम मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में National Creators Award प्रदान किए.उन्होंने करीब 23 युवाओं को यह अवॉर्ड विभिन्न कैटेगरी में प्रदान किए गए. यह पुरस्कार कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है. पीएम ने कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार प्रदान किया.रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. पंक्ति पांडे को फेवरेट ग्रीन चैंपियन का पुरस्कार.

इन श्रेणियों में मिलेगा अवॉर्ड

इन श्रेणियों में द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैंपियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता, सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता शामिल हैं.

जया किशोरी,मैथिली ठाकुर,जया किशोरी को पुरस्कार

पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में PM मोदी ने भारत मंडपम में कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया.PM मोदी ने मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया.पीएम मोदी ने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया.पीएम मोदी ने गौरव चौधरी को तकनीकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया.कामिया जानी को पसंदीदा ट्रैवल क्रिएटर पुरस्कार प्रदान किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments