Friday, November 15, 2024
Homeताजा खबरNaresh Meena Arrest: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस...

Naresh Meena Arrest: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने समरावता गांव से गिरफ्तार किया, समर्थकों ने किया विरोध

SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने समरावता गांव से गिरफ्तार कर लिया है. टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना पर कल मतदान केंद्र पर SDM अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है. इससे पहले नरेश मीणा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

नरेश मीणा ने बताया क्यों मारा SDM को थप्पड़

नरेश मीणा ने कहा, “.सुबह 9 बजे मुझे सूचना मिली कि इस गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया है. अधिकारी ने दो लोगों को जबरन मतदान करवाकर उनका बहिष्कार खत्म करवाया. जब मैंने लोगों से मतदान करने का आग्रह किया तो मुझे बताया गया कि जब तक कलेक्टर आकर उन्हें आश्वासन नहीं देते, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे. पूरा प्रशासन भाजपा सरकार के निर्देश पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा था. SDM ने तीन लोगों को धमकाकर जबरन मतदान करवाया…मैंने बूथ कार्यकर्ताओं से पूछा कि यह किसने किया, तो उन्होंने SDM का नाम लिया, इसलिए मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया…

”मुझे किरोड़ी लाल मीणा के अलावा किसी से कोई उम्मीद नहीं”

नरेश मीणा ने आगे कहा-‘इसके बाद मैंने अपना विरोध जारी रखा और प्रशासन से कोई भी बूथ पर नहीं आने के बाद मैं पूरी तरह से शांत हो गया. हमने SP से आने के लिए कहा, लेकिन वे भी नहीं आए. जब मैं अपना खाना लेने गया तो SP ने मुझे हिरासत में लेकर पुलिस वैन में डाल दिया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. पुलिस तुरंत भाग गई. आंसू गैस और मिर्ची बम फेंके गए. मुझे बचाने के लिए मेरे समर्थक मुझे पड़ोसी गांव ले गए. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी निर्दोष हैं. मुझे किरोड़ी लाल मीणा के अलावा किसी से कोई उम्मीद नहीं है.

पुलिस पर किया गया था पथराव

इससे पहले जब बुधवार रात पुलिस थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद नरेश मीणा फरार हो गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments