राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(NABARD) ने ग्रुप सी के तहत ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 108 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है.
NABARD Office Attendant Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट
NABARD की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 तय की गई है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें.
NABARD Office Attendant Recruitment: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.
NABARD Office Attendant Recruitment : आवेदन शुल्क
नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC,ST के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.
NABARD Office Attendant Recruitment : चयन प्रक्रिया और सैलरी
चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी, लेकिन चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 35,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
इस खबर को भी पढ़ें : ईस्टर्न रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती