Wednesday, April 16, 2025
HomeInterestsताजा खबरMurshidabad Violence: जली झोपड़ियां, लूटा सामान, पीड़ितों के सामने अनिश्चित भविष्य, आज...

Murshidabad Violence: जली झोपड़ियां, लूटा सामान, पीड़ितों के सामने अनिश्चित भविष्य, आज भी उस मंजर को भूल नहीं पा रहे बेडबुना गांव के लोग

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद के बेडबुना गांव में 11 अप्रैल को वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 120 घर जलाए गए और सामान लूटा गया। कई लोग जान बचाकर भागे और अब अनिश्चित भविष्य से जूझ रहे हैं।

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के बेडबुना गांव के लोग आज भी उस मंजर को भूल नहीं पा रहे हैं जब 11 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आई 120 घरों में भीड़ ने कथित रूप से आग लगा दी और नकदी, गहने व मवेशी लूट लिए और उनके सामने अनिश्चित भविष्य छोड़ दिया. पीड़ितों का कहना है कि हमलावर बाहर से आए और हथियारों व पेट्रोल के साथ झोपड़ियों पर हमला किया था जिसके कई लोग जान बचाकर भागे.जिला प्रशासन ने घरों के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया है.

पीड़ितों ने बयां किया खौफनाक मंजर

एक पीड़ित राहुल मंडल ने बताया, ”हमने पीछे से भागकर जान बचाई. उन्होंने मवेशी ले लिए और घर जला दिए. गांव की निवासी शांति ने बताया कि कई लोग भागीरथी नदी पार कर मालदा और झारखंड में अपने रिश्तेदारों के पास शरण लिए हुए हैं. धुलियान में भी कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. एक जिला अधिकारी ने बताया कि राज्य के वित्त पोषण से अगले सप्ताह तक पीड़ितों के घरों के पुनर्निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जाएगा.

’50 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ’

फार्मेसी संचालक राजेश ने कहा कि उन्होंने 3 दिन बाद दुकान खोली है. उन्होंने बताया, ”हम 50 वर्षों से यहां हैं, कभी ऐसा नहीं हुआ. उम्मीद है यह दुःस्वप्न दोबारा नहीं दोहराया जाएगा.” स्थानीय निवासी मोहम्मद अकबर ने कहा, “हमलावर हिंदू-मुस्लिम दोनों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे थे. वे बाहरी लोग थे, प्रशासन से सुरक्षा चाहिए.”

धुलियान के एक और निवासी पंकज सरकार ने बताया कि इंटरनेट बंद होने के कारण डिजिटल भुगतान संभव नहीं है और एटीएम में नकदी खत्म है. उन्होंने कहा, गुजारा मुश्किल हो गया है. उम्मीद है हालात जल्द सुधरेंगे.” एक अन्य ग्रामीण तपन नस्कर ने आरोप लगाया कि पुलिस, बुलाने के 2 घंटे बाद आई.

गांव के एक अन्य निवासी संती ने कहा, ‘मैं यहां से दूर एक रिश्तेदार के यहां रह रहा हूं. यहां के मेरे कुछ पड़ोसी भागीरथी नदी पार करके मालदा जिले में चले गए हैं, जहां वे एक स्कूल की इमारत में शरण लिए हुए हैं.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजारों में 2 सत्र की तेजी के बाद गिरावट, Sensex 165 लुढ़का, निफ्टी 23,277 पर, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments