Thursday, December 26, 2024
HomeNational NewsMoney Laundering Case :  ED की अर्जी पर News Click  से अदालत...

Money Laundering Case :  ED की अर्जी पर News Click  से अदालत ने मांगा जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका पर शुक्रवार को समाचार पोर्टल News Click और उसके प्रधान संपादक से जवाब मांगा, जिसमें धनशोधन मामले में उन्हें दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने के पहले के एक आदेश को हटाने का अनुरोध किया गया है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने News Click  और उसके प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को नोटिस जारी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया, अंतरिम संरक्षण हटाने के खिलाफ जांच एजेंसी की दलीलों में दम है और इस पर विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है।

यह अर्जी पोर्टल की उस याचिका पर चल रही अदालती कार्यवाही का हिस्सा है, जिसमें ED की ओर से दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) की एक प्रति का अनुरोध किया गया है। ED के वकील ने कहा कि नयी सामग्री का पता चला है, जिससे धनशोधन के अपराध का खुलासा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि ECIR एक आंतरिक दस्तावेज है, जिसे प्रदान नहीं किया जा सकता और याचिकाकर्ता अंतरिम राहत का सहारा नहीं ले सकते।   

ED के वकील ने कहा कि यह पेड न्यूज के लिए एक आपराधिक साजिश है, जहां कानूनों का उल्लंघन करके करोड़ों रुपये आए हैं। न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा प्रथम दृष्टया, इस अदालत की राय में, (ED की) उपरोक्त दलील में दम है और इस पर विचार करने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर, नोटिस जारी किया जाए। न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 6 सितंबर तय की। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि मामले में कोई जल्दबाजी नहीं है। 

इक्कीस जून, 2021 को उच्च न्यायालय ने ED को धनशोधन मामले में News Click और पुरकायस्थ के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था और 29 जुलाई, 2021 को यह अंतरिम संरक्षण बढ़ा दिया गया था। ED ने दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी और विदेशों से प्राप्त धन के संबंध में News Click के परिसरों और कई अन्य स्थानों पर छापे मारे थे।   

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments