Tuesday, November 26, 2024
Homeताजा खबरAR Rahman के साथ नाम जुड़ने पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी,...

AR Rahman के साथ नाम जुड़ने पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-वो मेरे पिता जैसे, उनका सम्मान करती हूं’, Video शेयर कर कही ये बात

नई दिल्ली, संगीतकार मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ उनका नाम जुड़ने संबंधी अफवाहों का खंडन करते हुए मीडिया से अनुरोध किया कि पूर्व पति मार्क हार्टसच से अलगाव के बीच वह उनके साथ उदारता बरते. मोहिनी डे ने पूर्व में रहमान के साथ काम किया है और वह दिग्गज संगीतकार को अपना आदर्श मानती हैं.

एआर रहमान और मोहिनी डे के रिश्ते की क्यों उड़ी थी अफवाह

रहमान ने पिछले सप्ताह एक बयान जारी कर अपनी पत्नी सायरा बानू के साथ 29 वर्ष के वैवाहिक संबंध को खत्म करने की जानकारी साझा की थी, जिसके कुछ घंटों बाद ही मोहिनी ने भी हार्टसच से अलग होने की घोषणा की. मोहिनी बास गिटार वादक के साथ-साथ संगीतकार भी हैं. रहमान (57) और मोहिनी (28) के एक साथ अपने जीवनसाथी से अलग होने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दोनों के बीच रिश्ता होने की बात कही थी.

मोहिनी डे ने इस्टाग्राफ पोस्ट पर लिखी ये बात

मोहिनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस दावे को दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे और रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार दावे किये जा रहे हैं. मैंने बचपन से एआर रहमान के साथ काम किया है, जिनका मैं सम्मान करती हूं. मैंने उनके साथ फिल्मों, कई संगीत समारोह आदि में साढ़े आठ वर्ष काम किया. कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें.” बता दें कि रहमान ने बानू से अलगाव के बारे में अटकलें लगाने वाले लोगों को चेतावनी जारी की थी, जिसके कुछ दिनों बाद मोहिनी ने यह पोस्ट किया।

एआर रहमान मेरे पिता जैसे : मोहिनी डे

मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि वह रहमान को पिता तुल्य मानती हैं. उन्होंने कहा, ”मेरे जीवन में बहुत से लोग मेरे पिता समान, आदर्श रहे हैं और मैं वास्तव में भाग्यशाली व आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मेरे करियर में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एआर रहमान उनमें से एक हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह मेरे पिता जैसे हैं.”

एआर रहमान की बेटी बिल्कुल मेरी उम्र की है: मोहिनी डे

मोहिनी ने कहा, ”वह मेरे पिता से उम्र में थोड़े छोटे हैं. मुझे लगता है कि उनकी बेटी बिल्कुल मेरी उम्र की है. हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. संक्षेप में कहूं तो कृपया हमारी निजता का सम्मान करें. यह एक निजी और दर्दभरा मामला है,इसलिए मेहरबानी कर उदारता बरतें.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments