जोधपुर,शहर में दूध की एक वैन को लूटने के आरोप में MBBS के 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 अन्य आरोपी फरार हो गए. शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) देवेंद्र सिंह ने बताया कि दूध की वैन के चालक ने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार रात 5 लोगों ने उसे धमकाया, उसके साथ मारपीट की और उसकी वैन से दूध के कुछ डिब्बे और नकदी लूट ली.
शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा,”हमने शांति भंग करने के आरोप में 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और फिर उनके खिलाफ लूट के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा.”
तीनों आरोपी एस.एन मेडिकल कॉलेज के हैं छात्र
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान MBBS अंतिम वर्ष के छात्र विकास बिश्नोई (22), तीसरे वर्ष के छात्र महेश बिश्नोई (22) और ओम प्रकाश जाट (23) के रूप में हुई है.गिरफ्तार किए गए तीनों युवक यहां एस.एन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं.उन्होंने बताया कि भाग निकले अन्य दो आरोपी एस.एन. मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के छात्र हैं.
दूध की गाड़ी रोक कर मारपीट,लूटपाट का आरोप
पुलिस के अनुसार, छात्रों ने एमडीएम अस्पताल के गेट पर दूध की गाड़ी रोकी और ड्राइवर को बाहर आने को कहा.शिकायत में कहा गया है,”जब चालक वाहन से बाहर आया, तो आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी.तीन आरोपियों ने उसे वैन के पीछे धकेल दिया, जबकि दो अन्य केबिन में घुस गए और वाहन चालू कर ले गए.”अपनी शिकायत में चालक ने कहा कि आरोपियों ने उससे 4600 रुपये नकद भी छीन लिए.
CCTV कैमरों से घटना की पुष्टि
अधिकारी ने कहा,”हम घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे CCTV कैमरों से घटना की पुष्टि की.आरोपियों की पहचान मेडिकल छात्रों के रूप में हुई.शिकायत मिलने पर पुलिस ने लूटी गई वैन की तलाश शुरू की और वैन लगभग 5 किमी दूर खड़ी मिली.उसमें से दूध के 2 डिब्बे गायब हैं.