Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोमोबाइलMaruti Suzuki की अगस्त में कुल बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट,...

Maruti Suzuki की अगस्त में कुल बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट, यूटिलिटी व्हीकल्स की बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली, वाहन बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 1,81,782 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने रविवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,43,075 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी.

छोटी कारों, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 प्रतिशत घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे बहुपयोगी (यूटिलिटी) वाहनों की बिक्री पिछले महीने 62,684 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में यह 58,746 इकाई थी.

पिछले महीने ईको की बिक्री 10,985 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,859 इकाई थी. हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी.कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात बढ़कर 26,003 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,614 इकाई था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments