नई दिल्ली, देश की प्रमुख वाहन मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर का नया वर्जन पेश कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए (एक्स शोरुम) रखी गई है. नई डिजायर 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. LXi, VXi और ZXi और ZXi+, कार का व्हीलबेस 2,450 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है.
विभिन्न बाजारों में अब तक बिक चुकी 30 लाख इकाइयां
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची नेकहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में वृद्धि हो रही है, लेकिन बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए अन्य सेगमेंट भी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि अबतक विभिन्न बाजारों में डिजायर की करीब 30 लाख इकाइयां बिक चुकी हैं. कंपनी ने इस मॉडल के विकास पर करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
New Maruti Suzuki Dzire के सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी की नई डिजायर 2024 को GNCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है. कार 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ABS,EBD,क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है.
New Maruti Suzuki Dzire के फीचर्स
नई डिजायर में डुअल टोन इंटीरियर थीम देखने को मिलती है. 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 कैमरा, रियर एसी वेंट और इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिलता है.