Thursday, July 3, 2025
Homeताजा खबरMardaani 3: फिर खाकी वर्दी पहन परदे पर लौट रहीं रानी मुखर्जी,...

Mardaani 3: फिर खाकी वर्दी पहन परदे पर लौट रहीं रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी 3’ का हुआ ऐलान, जानें कब होगी रिलीज ?

मुंबई, अभिनेत्री रानी मुखर्जी ‘मर्दानी-3’ फिल्म में एक बार फिर रानी तेजतर्रार शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया है. फिल्म का निर्माण वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा करेंगे और यह 2026 में रिलीज होगी.

अभिराज मीनावाला करेंगे फिल्म का निर्देशन

यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर ‘मर्दानी-3’ की घोषणा की और बताया कि इस फिल्म का निर्देशन ‘बैंड बाजा बारात’, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान जैसी वाईआरएफ की फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके अभिराज मीनावाला करेंगे.

यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इंतजार खत्म हुआ. रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करेंगी.’

फिल्म को लेकर रानी मुखर्जी ने कही ये बात

मुखर्जी ने एक बयान में कहा कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होगी. मुखर्जी ने कहा, ‘पुलिस की वर्दी पहनना और ऐसा किरदार निभाना हमेशा खास होता है. मुझे मर्दानी- 3 फिल्म में एक बार फिर साहसी पुलिस का किरदार निभाने पर गर्व है और यह हमारी सुरक्षा के लिए हर दिन अथक परिश्रम करने वाले सभी गुमनाम, बहादुर, पुलिसकर्मियों को समर्पित है. मर्दानी बेहद पसंदीदा है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है. हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. मैं अपनी आगामी फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं.

बता दें कि ‘मर्दानी’ फिल्म अगस्त 2014 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था. इसकी सफलता के बाद 2019 में ‘मर्दानी-2’ फिल्म आई और इसके निर्देशक गोपी पुथ्रन थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular