Friday, January 23, 2026
HomePush NotificationRajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 जिलों में प्रभारी सचिव बदले, देखें...

Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 जिलों में प्रभारी सचिव बदले, देखें पूरी सूची

Rajasthan News: गणतंत्र दिवस से पहले राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य के 41 जिलों में प्रभारी सचिव बदले गए हैं और 41 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

Rajasthan News: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सभी जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए हैं। 41 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। अब शीघ्र ही प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं, बजट घोषणाओं सहित अन्य कार्यों की प्रगति का फीडबैक लेकर उसकी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेंगे।

किसको कहां का प्रभारी सचिव लगाया ?

आदेशों के अनुसार वरिष्ठ IAS नीरज के पवन को अजमेर, रवि जैन को अलवर, हरजीलाल अटल को बालोतरा, आरुषी मलिक को बांसवाड़ा, हरिमोहन मीणा को बारां, डॉ. रोहित गुप्ता को बाड़मेर, हिमांशु गुप्ता को ब्यावर, आनंदी को भरतपुर, मंजू राजपाल को भीलवाड़ा और देवाशीष को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।इसके अतिरिक्त रुक्मणि रियार को बूंदी, सरवन कुमार को चित्तौड़गढ़, कृष्ण कुणाल को चूरू, पूर्ण चंद्र किशन को दौसा, नलिनी कठौतिया को डीग, ओम प्रकाश कसेरा को धौलपुर, समित शर्मा को डीडवाना-कुचामन, नेहा गिरी को डूंगरपुर, जोगाराम को हनुमानगढ़, गायत्री राठौड़ को जयपुर, महावीर प्रसाद मीणा को जैसलमेर और अमरीश कुमार को जालौर का प्रभारी सचिव लगाया गया है।

आदेश के अनुसार अनिल कुमार अग्रवाल को झालावाड़, नवीन जैन को झुंझुनूं, भवानी सिंह देथा को जोधपुर, सूचि त्यागी को करौली, पूनम को खैरथल-तिजारा, डॉ। रवि कुमार सुरपुर को कोटा, अनुपमा जोरवाल को कोटपूतली-बहरोड़, शक्ति सिंह राठौड़ को नागौर, पी. रमेश को पाली और निकया गोहायन को फलोदी का जिला प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार कुमारी प्रज्ञा केवल रामानी को प्रतापगढ़, कन्हैयालाल स्वामी को राजसमंद, खजान सिंह को सलूंबर, शिवांगी स्वर्णकार को सवाई माधोपुर, सुबीर कुमार को सीकर, प्रतिभा सिंह को सिरोही, विश्राम मीणा को श्रीगंगानगर, विश्व मोहन शर्मा को टोंक और टी. रविकांत को उदयपुर का प्रभारी सचिव लगाया गया है।

दूसरी बार किया बदलाव: दिलचस्प यह है कि 2 साल के शासनकाल में यह दूसरा मौका है, जब राज्य सरकार ने प्रभारी सचिवों में बड़ा बदलाव किया है।

अजमेर – डॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव, युवा मामले और खेल विभाग

अलवर – रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग

बालोतरा – हरजी लाल अटल, सीईओ, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान

बांसवाड़ा – आरुषी अजय मलिक, सीएमडी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम

बारां – हरि मोहन मीणा, कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल, सीवरेज एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RUDSICO)

बाड़मेर – डॉ. रोहित गुप्ता, सीएमडी, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर

ब्यावर – हिमांशु गुप्ता, आयुक्त एवं विशिष्ट सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग

भरतपुर – आनंदी, सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग

भीलवाड़ा – मंजू राजपाल, प्रमुख सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग

बीकानेर – देवाशीष पृष्टि / डॉ. वैभव गालिया, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग

बूंदी – रुक्मिणी रियार, आयुक्त, पर्यटन विभाग

चित्तौड़गढ़ – वी. सरवण कुमार, सचिव एवं आयुक्त, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर

चूरू – कृष्ण कुणाल, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग

दौसा – पी.सी. किशन, एपीओ

डीग – नलिनी कठोतिया, संभागीय आयुक्त, भरतपुर

धौलपुर – ओम प्रकाश कसेरा, एमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड

डीडवाना–कुचामन – डॉ. समिति शर्मा, सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग

डूंगरपुर – नेहा गिरी, स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं (स्वयं सहायता समूह)

हनुमानगढ़ – डॉ. जोगाराम, सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग

जयपुर – गायत्री ए. राठौड़, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

जैसलमेर – महावीर प्रसाद मीणा, एमडी, राजस्थान राज्य दुग्ध संघ लिमिटेड

जालोर – अम्बरीश कुमार, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग

झालावाड़ – अनिल कुमार अग्रवाल, संभागीय आयुक्त, कोटा

झुंझुनूं – नवीन जैन, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग

जोधपुर – भवानी सिंह देथा, प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग

करौली – शुचि त्यागी, सचिव, परिवहन विभाग

खैरथल–तिजारा – पूनम, संभागीय आयुक्त, जयपुर

कोटा – डॉ. रवि कुमार सुरपुर, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग

कोटपूतली–बहरोड़ – अनुपमा जोरवाल, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (SMSA)

नागौर – शक्ति सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त, अजमेर

पाली – पी. रमेश, सचिव, श्रम विभाग

फालौदी – निकया गोहाएन, आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग

प्रतापगढ़ – कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त, उदयपुर

राजसमंद – कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, टीएडी, उदयपुर

सलूंबर – खजान सिंह, एपीओ

सवाई माधोपुर – शिवांगी स्वर्णकार, एमडी, रीको

सीकर – सुबीर कुमार, प्रमुख सचिव, आयुर्वेद विभाग

सिरोही – डॉ. प्रतीभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर

श्रीगंगानगर – विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर

टोंक – विश्व मोहन शर्मा, आयुक्त, मिड-डे मील, राजस्थान, जयपुर

उदयपुर – टी. रविकांत, प्रमुख सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग

ये भी पढ़ें: Jaipur Crime News: ATM में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, औजारों से सेफ कवर तोड़ा, CCTV में कैद हुई वारदात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular