Saturday, November 15, 2025
HomeNational NewsDelhi Blast: दिल्ली आतंकी हमले मामले में बड़ी कार्रवाई, धमाके में शामिल...

Delhi Blast: दिल्ली आतंकी हमले मामले में बड़ी कार्रवाई, धमाके में शामिल 4 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द

Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने UAPA के तहत आरोपित चार डॉक्टरों डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद का पंजीकरण रद्द कर दिया है।

Delhi Blast: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग(NMC) ने दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाने के बाद डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इसके बाद, NMC के अगले आदेश तक इन डॉक्टरों को चिकित्सक के रूप में कार्य करने या किसी संस्थान में नियुक्त होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NMC ने अपने आदेश में कही ये बात

शुक्रवार को एक सार्वजनिक नोटिस में, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों को सूचीबद्ध किया और कहा, ‘जम्मू कश्मीर मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर और डॉ. मुजम्मिल शकील को जांच एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर मामले में शामिल पाया गया है. इस तरह का जुड़ाव या आचरण प्रथम दृष्टया चिकित्सा पेशे के सदस्यों से अपेक्षित नैतिक औचित्य, निष्ठा और सार्वजनिक विश्वास के मानकों के अनुरूप नहीं है.

4 डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द

नोटिस में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर मेडिकल काउंसिल ने डॉ. अहमद, डॉ. राथर, डॉ. शकील और डॉ. सईद का पंजीकरण रद्द करने का आदेश दिया है और निर्देश दिया है कि उनके नाम तत्काल प्रभाव से उसके द्वारा बनाए गए मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के रजिस्टर से हटा दिए जाएं.

बता दें कि 10 नवंबर को 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद होने और उसी दिन लालकिले के पास हुए कार विस्फोट की जांच के सिलसिले में डॉक्टरों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Jaishankar ने अमेरिका में महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन अध्यक्षता की, द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular