Sunday, November 24, 2024
Homeताजा खबरMaharashtra Earthquake:महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी के कुछ हिस्सों में भूकंप के...

Maharashtra Earthquake:महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके,नुकसान की नहीं कोई सूचना

छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी जिलों के कुछ हिस्सों में गुरुवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

नांदेड़ के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि यहां 2 बार भूकंप आया.उन्होंने बताया कि सुबह 6.09 बजे 4.5 तीव्रता का और और सुबह 6.19 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.इसका केंद्र हिंगोली जिले के कलामनुरी तालुका के जांब गांव में था.

नांदेड़ के अर्धापुर, मुदखेड, नायगांव, देगलुर और बिलोली तालुका में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने लोगों से अपील की है कि वे इस स्थिति में घबराएं नहीं.अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों की टिन की छतों पर (वजन बढ़ाने के लिए)रखे गए पत्थरों को हटाने के लिए भी कहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments