Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सभी सड़कें जाम, काशी...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सभी सड़कें जाम, काशी और अयोध्या में भी बिगड़े हालात, रेलवे और प्रशासन ने किए ये इंतजाम

महाकुंभ 2025 में भारी भीड़ के कारण महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सभी सड़कें जाम हो गई हैं। रेलवे और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में लोग स्नान के बाद वाराणसी और अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे इन मार्गों पर भी दबाव बढ़ गया है। सरकार के अनुसार, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग संगम में स्नान कर रहे हैं।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नई व्यवस्थाएं की हैं. कई क्षेत्रों में व्यापक जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर बढ़ रही भीड़

महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में से बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जिनकी यहां से आगे वाराणसी और अयोध्या जाने की योजना है. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है. सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं

प्रयागराज संगम स्टेशन बंद

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद किया गया है. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य 8 स्टेशनों से हालांकि नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से हो रहा है.

बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी खासकर सामान्य दिनों में, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है.

संगम में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु जा रहे काशी, अयोध्या

संगम में डुबकी लगाने बेटे के साथ रांची से राजधानी एक्सप्रेस से सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं डॉ सुषमा ने बताया, “संगम में स्नान करने और मेला घूमने के बाद हम काशी जाकर भगवान भोले बाबा के दर्शन करेंगे और इसके बाद हमारी योजना अयोध्या जाने की है.”

वाराणसी में कई जगह चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध

वाराणसी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा. पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया, ”भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. CCTV और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है.” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है.

भीड़ के बावजूद लोगों का कम नहीं हो रहा उत्साह

वाराणसी में भारी भीड़ के बावजूद वहां जाने को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा. मुंबई से महाकुंभ में आए निशांत अभिषेक ने कहा, ”सुनने में आया है कि प्रयागराज के अलावा काशी और अयोध्या में भी भारी भीड़ है. इसके बावजूद हम आज काशी के लिए निकल रहे हैं. हम अयोध्या जी भी जाएंगे.”

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष दर्शन मार्ग और लाइन लगाई जा रही है. मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब 4 से 6 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं.

9 फरवरी तक 43.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 9 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular