Saturday, August 9, 2025
HomePush NotificationNational Awards 2024-25: संजय लीला भंसाली और सोनू निगम समेत इन हस्तियों...

National Awards 2024-25: संजय लीला भंसाली और सोनू निगम समेत इन हस्तियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग ने किया ऐलान

National Awards 2024-25: प्रसिद्ध गायक शंकर एहसान लॉय को संगीत निर्देशन और सोनू निगम को पार्श्व गायन के लिए क्रमशः 2024 और 2025 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जाएगा. मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग ने यह घोषणा की. इसके साथ ही जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी एवं फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की गई.

शंकर एहसान लॉय और सोनू निगम को मिलेगा सम्मान

संस्कृति विभाग के संचालक एन पी नामदेव ने एक बयान में कहा, ‘2024 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान संगीत निर्देशन के लिए शंकर-एहसान लॉय को और वर्ष 2025 का पार्श्व गायन के लिए सोनू निगम को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित किया जाएगा.

भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का जन्म 1929 को इंदौर में हुआ था. मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा प्रति वर्ष लता मंगेशकर की जयंती पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी.

प्रसून जोशी और संजय लीला भंसाली को भी मिलेगा सम्मान

नामदेव ने बताया कि वर्ष 2024 का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान गीत लेखन के लिये प्रसून जोशी एवं वर्ष 2025 का सम्मान निर्देशन के लिए संजय लीला भंसाली को प्रदान किया जाएगा. इसके लिए सम्मान समारोह का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 को खंडवा में किया जाएगा. यह सम्मान किशोर कुमार की स्मृति में आरंभ किया गया था. खंडवा किशोर कुमार की जन्मभूमि है.

2024 का राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान

नामदेव ने बताया कि इसी तरह वर्ष 2024 का राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान आनंदधाम भोपाल और 2025 का सम्मान पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम पुणे को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2024 का राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान जबलपुर के प्रशांत पोल और 2025 का सम्मान भोपाल के लोकेन्द्र सिंह राजपूत को प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान प्रतिवर्ष हिंदी सॉफ्टवेयर सर्च इंजन, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल भाषा प्रयोगशाला, प्रोग्रामिंग, सोशल मीडिया, ‘डिजिटल ऑडियो विजुअल एडिटिंग’ आदि में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान किसे मिलेगा

इसी तरह 2024 का राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान ऑस्ट्रेलिया की रीता कौशल और 2025 का सम्मान इंग्लैंड की डॉ वंदना मुकेश को प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान प्रतिवर्ष अप्रवासी भारतीय के विदेश में हिंदी के विकास में किए गए अमूल्य योगदान के लिए दिया जाता है.

राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान किसे मिलेगा

वर्ष 2024 का राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान रूस के डॉ. इंदिरा गाजिएवा तथा 2025 का सम्मान श्रीलंका के पद्मा जोसेफिन वीरसिंघे को दिया जाएगा.
यह सम्मान प्रतिवर्ष विदेशी मूल के उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने हिंदी भाषा एवं उसकी बोलियों के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया हो.

नामदेव ने बताया कि 2024 का राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान शहडोल के डॉ. राधेश्याम नापित और 2025 का यह सम्मान भोपाल के सदानंद दामोदर सप्रे को प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान प्रतिवर्ष हिंदी में वैज्ञानिक, तकनीकी लेखन एवं पाठ्य पुस्तकों के लिए लेखन क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.

राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान

उन्होंने बताया कि 2024 का राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान तिरुवनंतपुरम के डॉ. के सी अजय कुमार को एवं 2025 का दिल्ली के डॉ. विनोद बब्बर को प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान प्रतिवर्ष गैर हिंदी भाषी लेखकों और साहित्यकारों को लेखन सृजन से हिंदी की समृद्धि के लिए योगदान के लिए दिया जाता है.

सम्मान समारोह का कब होगा आयोजन

राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान 2 अक्टूबर को भोपाल में तथा राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान, राष्ट्रीय निर्मल वर्मा सम्मान, राष्ट्रीय फादर कामिल बुल्के सम्मान, राष्ट्रीय गुणाकर मुले सम्मान एवं राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2025 को भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट गिराए, S-400 रहा गेमचेंजर’, ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने किया बड़ा खुलासा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular