Madan Dilawar News: मंत्रिमंडल की बैठक में अशांत घोषित क्षेत्रों में स्थायी निवासियों की संपत्तियों एवं किराएदारों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा विधेयक लाने के महत्वपूर्ण निर्णय का शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को जनहित में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह विधेयक प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
दंगाइयों के मंसूबों पर लगेगी प्रभावी रोक: मदन दिलावर
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा में विधेयक के पारित होने के बाद प्रदेश में दंगाइयों के मंसूबों पर प्रभावी रोक लगेगी। अशांत क्षेत्रों में स्थायी रूप से रहने वाले नागरिकों की संपत्तियों और वहां रह रहे किराएदारों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इससे आम लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत होगी।
‘जनसंख्या असंतुलन करने का षड्यंत्र नहीं होगा सफल’
दिलावर ने आगे कहा कि अब कोई भी गुंडे, बदमाश जो किसी भी तरह से जनसंख्या असंतुलन करने के षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएंगे। सरकार का यह निर्णय समाज में शांति, सौहार्द और कानून का राज स्थापित करने में सहायक होगा। मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आमजन के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
‘अशांत क्षेत्रों में रहने वालों के लिए बनेगा कवच’
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने यह भी कहा कि यह विधेयक उन लोगों के लिए सुरक्षा कवच बनेगा, जो वर्षों से अशांत घोषित क्षेत्रों में रह रहे हैं और जिनकी संपत्तियां या अधिकार पूर्व में असुरक्षित महसूस किए जाते थे। सरकार द्वारा लाया गया यह कदम सामाजिक संतुलन बनाए रखने और विकास की गति को तेज करने में भी मददगार होगा।
दिलावर ने विश्वास जताया कि इस विधेयक के लागू होने से प्रदेश में शांति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम नागरिक बिना किसी भय के अपने अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे। मंत्री ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लिए गए इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान प्रगति और सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Jaipur Crime: चाकू दिखाकर लूट करने वाली कालबेलिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले से 6 मामले दर्ज




