Friday, August 8, 2025
HomePush NotificationKapil Sharma Cafe Firing: 'सलमान के साथ जो काम करेगा वो...

Kapil Sharma Cafe Firing: ‘सलमान के साथ जो काम करेगा वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा’, कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग ने दी धमकी

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली है। लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो भी सामने आया है. ऑडियो में धमकी देते हुए कहा है-'जो भी सलमान के साथ काम करेगा, वो अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा'

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले रेस्तरां पर एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार गोलीबारी हुई है. कैफे पर हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें धमकी देते हुए कहा है कि सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो में कहा है कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग इसलिए हुई क्यों कि उन्होंने सलमान खान को नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के पहले एपिसोड में बुलाया था. ऑडियो में गैंगस्टर ने धमकी देते हुए यह भी कहा है- ‘सलमान के साथ काम करने वाले किसी को नहीं छोड़ेंगे’

सलमान और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को धमकी

गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो में धमकाते हुए कहा कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर दोनों बार फायरिंग इसीलिए हुई है क्योंकि उसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था. अगली बार जो भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार होगा, इन को चेतावनी नहीं देंगे, अब सीधी छाती पर गोली चलेगी. अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया. हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम मार देंगे उसको, चाहे इसके लिए किसी भी हद जाना पड़े. अगर सलमान के साथ किसी ने काम किया तो वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा.

सरे पुलिस सर्विस ने दी ये जानकारी

एसपीएस ने कहा, ‘‘7 अगस्त 2025 को तड़के लगभग 4:40 बजे अधिकारियों ने 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक कारोबारी प्रतिष्ठान के बाहर गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की. इसी प्रतिष्ठान पर 10 जुलाई 2025 को भी इसी तरह की घटना हुई थी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कई गोलियां चलने से खिड़कियों और इमारत को नुकसान पहुंचा.

कपिल शर्मा ने फायरिंग पर कही थी ये बात

पिछले महीने हुए हमले के अगले दिन कैफे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है.
कैफे ने अपने बयान में कहा था, ‘यह घटना दिल तोड़ने वाली है. हम इससे उबर रहे हैं, हार नहीं मानेंगे. हमने कैप्स कैफ़े की शुरुआत इस उम्मीद के साथ की थी कि स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिये गर्मजोशी पैदा कर सकें, समुदाय को करीब और ख़ुशी ला सकें. इस सपने में हिंसा का आ जाना दिल तोड़ने वाला है. हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे. कैफ़े 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खोला गया था.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi vs EC: चुनाव आयोग के हलफनामा मांगने पर राहुल गांधी का जवाब, बोले-‘मैंने संसद संविधान की शपथ ली है’, EC पर लगाया एक और सनसनीखेज आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular