कोलकाता/पश्चिम बंगाल: राज्य की सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को सीएम आवास में घुसने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। सदिंग्ध युवक को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता पुलिस को पकड़े गए ओरोपी युवक के पास से धारदार हथियार बरामद हुए है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा चूक मामले में पकड़े गए आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक का नाम नूर आलम है। पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, युवक सीएम आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान युवक को रोका गया। जब युवक की तलाशी ली गई तो युवक के पास से चाकू और असलहा मिला है।
पुलिस आरोपी युवक से जानकारी निकालने में जुटी हुई है। युवक के पास से तलाशी के दौरान असलहा और चाकू के अलावा भी प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है, साथ ही कई एजेंसियों के आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी अपनी गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगाकर सीएम आवास आया था। पुलिस पूछताछ के जरिए आरोपी के मंसूबों को जानने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले मुख्यमंत्री आवास और आस-पास के इलाकों की रेकी कर रहा था।