Saturday, October 25, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : छठ पूजा के वादे पर बीजेपी पर भड़के...

Bihar Election 2025 : छठ पूजा के वादे पर बीजेपी पर भड़के लालू यादव, स्पेशल ट्रेनों पर खोली सरकार की पोल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने छठ पर्व पर रेलवे की 12 हजार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा को झूठा करार देते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहारवासियों को सही ट्रेन सुविधा तक नहीं दे पा रही और पलायन की समस्या बढ़ती जा रही है। लालू ने डबल इंजन सरकार को बिहार विरोधी बताया।

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, सियासत भी चरम पर पहुंच गई है। वहीं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भी पूरे धूमधाम से शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच छठ पूजा पर भी सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने छठ पर्व के मौके पर रेलवे द्वारा घोषित 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर सरकार को घेरा है।

लालू यादव ने बोला भाजपा पर हमला

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, ‘झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।’ उन्होंने आगे कहा कि 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चला सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?

बता दें कि बिहार के अन्य राज्यों में रहने वाले लोग छठ पर्व को लेकर अपने गांव लौटते है। लालू यादव ने आगे पलायन को लेकर डबल इंजन की सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा, डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं। यूपीए सरकार के बाद से एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है। कोई भी दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहा है। ऐसे में लालू यादव भले चुनावी मैदान से अस्वस्थता के कारण दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमलावर हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular