राजस्थान के कोटपूतली जिले के कीरतपुरा क्षेत्र में सोमवार को बोरवेल में गिरी साढ़े तीन साल की चेतना को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 18 घंटे से जारी है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए SDRF और NDRF ने मोर्चा संभाल रखा है.वहीं घटना को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी चिंता जताई है.
SDRF SI ने बताया रेस्क्यू में आ रही क्या दिक्कतें ?
SDRF SI रवि कुमार ने बताया, “हम बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके चारों ओर बहुत अधिक मिट्टी होने के कारण हम अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाए हैं. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.
SDM ने रेस्क्यू को लेकर दी ये जानकारी
कोटपूतली एसडीएम बृजेश चौधरी ने बताया की पिछले 14-15 घंटे से SDRF, NDRF और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. एनडीआरएफ टीम के बचाव उपकरण लड़की तक पहुंच गए हैं और वे उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.”
सचिन पायलट ने लोगों से की ये अपील
बोरवेल में बच्ची के गिरने की घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र के बड़ीयाली ढाणी में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर चिंताजनक है. प्रशासन से मेरा आग्रह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाकर बच्ची को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जाए. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उस मासूम बच्ची को सकुशल रखें. साथ ही मैं लोगों से अपील करता हूं कि यदि उनकी जमीन पर खुले बोरवेल हैं तो तत्काल उन्हें भरवाएं अथवा अच्छी तरह से ढक दें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों.