कोटा से बड़ी खबर सामने आ रही है.यहां शिव बारात निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है,शिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान करंट फैलने से 14 से ज्यादा बच्चे झुलस गए हैं.जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जा रही थी,जिसमें बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे.इसी दौरान झंडा बिजली के तार को छू गया.जिससे करंट फैल गया और ये हादसा हो गया.घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत झुलसे बच्चों को MBS अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.मामला सगतपुरा काली बस्ती का बताया जा रहा है.
हादसे की सूचना मिलने पर घायल बच्चों का हाल जानने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे हैं.बिरला ने हादसे पर दुख जताया है और घायल बच्चों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.उन्होंने यह भी कहा की अगर बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रैफर करने जरूरत पड़ी तो जरूर करेंगे.