Monday, July 14, 2025
HomePush NotificationKota Accident: कोटा में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस ट्रक से टकराई,...

Kota Accident: कोटा में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Kota Accident: राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

Kota Accident: राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया. जहां एक मिनी बस अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया हादसे का कारण

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस चालक को संभवत: झपकी आ गई थी, जिससे उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह (बस) आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. घायलों को कोटा के MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है.

हादसे में 4 लोगो की मौत

पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि घटना तड़के 5 बजे की है, जिसमें राजस्थान के करोली के सीताबाड़ी निवासी गीता सोनी (63), उनके 2 बेटे अनिल सोनी (48) एवं बृजेश सोनी (45) और उनके (गीता सोनी के) दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई.

हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘संसदीय क्षेत्र कोटा के इटावा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. स्थानीय प्रशासन को घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.

ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण में अहमदाबाद रहा अव्वल, भोपाल दूसरा सबसे साफ शहर, लखनऊ ने सभी को चौंकाया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular