Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरKirodi Lal Meena Resigns :कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा,सोशल...

Kirodi Lal Meena Resigns :कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा,सोशल मीडिया पर फिर लिखी ये बात

राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने एक टीवी चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया है.दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वो इस्तीफा दे देंगे,परिणाम के बाद से ही उनके इस्तीफा देने के कयास लगाए जा रहे थे.

7 लोकसभा सीटों की ली थी जिम्मेदारी

उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा देने से मना किया था,लेकिन मैं इस्तीफा दे चुका हूं.उन्होंने यही भी कहा मैं अपने किए वादों से मुकरता नहीं हूं’,बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने 7 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी ली थी और कहा था की पार्टी अगर किसी एक सीट पर भी हार जाती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.इसमें दौसा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी की हार हुई थी.

नाराजगी की खबरों को किया खारिज

मीणा के एक सहयोगी ने कहा,”डॉ.किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा था.वहीं गुरुवार को मीणा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में पार्टी से नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा,”नाराजगी का कोई कारण नहीं है और मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.”

कैबिनेट बैठक में भी नहीं हुए थे शामिल

किरोड़ी मीणा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो नैतिक रूप से मैं वहां जा नहीं सकता.मुख्यमंत्री जी से मैं मिला था.उन्होंने आदरपूर्वक कहा था कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे.मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा- चूंकि मैं जनता के बीच घोषणा कर चुका हूं कि अगर हम यह सीट (दौसा) नहीं जीते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने ऐसा किया.”

किरोड़ी लाल मीणा ने फिर किया ट्वीट

अपने इस्तीफे के ऐलान के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर रामचरितमानस की वही दो लाइन लिखी हैं.जो उन्होंने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के समय लिखी थी.किरोड़ी ने लिखा-रघुकुल रीति सदा चलि आई,प्राण जाई पर बचन न जाई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments