JKSSB Recruitment 2025: जम्मू कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड यानी (JKSSB)ने लोक निर्माण (R&B) और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर(सिविल)के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी.
JKSSB Junior Engineer Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
जम्मू कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड की इस भर्ती के आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जून 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर आवेदन कर दें.
JKSSB Recruitment 2025: पदों का विवरण
जम्मू कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 508 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें लोक निर्माण विभाग(R&B)के 150 पद, वहीं जल शक्ति विभाग के 358 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
JKSSB Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
जम्मू कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड की दोनों विभागों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा/सिविल इंजीनियरिंग में भारतीय विश्वविद्यालय की डिग्री वाले कैंडिडेट पात्र हैं.
JKSSB Recruitment 2025: आयु सीमा
जम्मू कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड की इस भर्ती में ओपन मेरिट/सरकारी सेवा/संविदा कर्मचारी के लिए आयु सीमा 40 वर्ष, SC/ST/RBA/ALC/IB/EWS/OBC कैटेगरियां के लिए आयु सीमा 43 वर्ष, पूर्व सैनिक के लिए आयु सीमा 48 वर्ष, फिजिकल रूप से विकलांग (PwBD) के लिए आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
JKSSB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
जम्मू कश्मीर सेवा एवं चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क, जबकि SC/ST/ST-1/ST-2/EWS और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यानि, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.