नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का गाना ‘कावला’ सुपरहिट रहा है। यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने का म्यूजिक इतना शानदार है कि भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी भी इस गाने पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए। जी हां, हिरोशी सुजुकी का ‘कावला’ पर डांस करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाखों लोगों ने किया लाइक
सुजुकी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को 17 सेकंड का एक क्लिप साझा किया, जिसमें उन्हें जापानी यूट्यूबर मेयो के साथ लोकप्रिय तमिल गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। राजदूत ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ पेश है ‘कावला’ डांस वीडियो, रजनीकांत को ढेर सारा प्यार।’ इस वीडियो को लगभग 820,000 बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं 300 से अधिक लोगों ने इसपर कमेंट किया है।
375.40 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी फिल्म
मेयो ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस वीडियो को साझा किया तथा इसके लिये सुजुकी को धन्यवाद दिया। हाल ही में, एक जापानी जोड़े ने 10 अगस्त को फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के दौरान दक्षिण में रजनीकांत की हर फिल्म के प्रीमियर पर होने वाले उत्सव का अनुभव करने के लिए चेन्नई का दौरा किया। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, ‘जेलर’ 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह 375.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म में विनायकन और राम्या कृष्णन भी हैं।