जैसलमेर, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय वायु सेना का एक टोही विमान गुरुवार को जैसलमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वायुसेना के अनुसार, इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.दुर्घटना जैसलमेर के पिथला गांव के पास एक खुले मैदान में हुई.
वायुसेना ने हादसे को लेकर दी जानकारी
वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘भारतीय वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.”इसके अनुसार, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है.
क्या होता है टोही विमान
यह टोही विमान मानव रहित होता है जो की आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखता है. बोलचाल की भाषा में इस जासूसी विमान भी कहते है. विमान आबादी क्षेत्र से दूर क्रैश हुआ है, इस कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. एयरफोर्स की टीम भी वहां पहुंच गई है. पूरे एरिया को कब्जे में ले लिया गया है.