Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationRajasthan Accident News: जैसलमेर में शादी के बाद लौटते समय कार को...

Rajasthan Accident News: जैसलमेर में शादी के बाद लौटते समय कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

राजस्थान के जैसलमेर में बासनपीर गांव के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

Jaisalmer Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग शादी करके दूल्हा दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए.

पोकरण से शादी कर लौटते समय हादसा

पुलिस के अनुसार दुर्घटना बासनपीर गांव के पास हुई जब अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत

सदर थाने के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और 4 घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है. मृतक लीला राम और घायल बसंती की मंगलवार को पोकरण में शादी हुई थी. दोनों की यह दूसरी शादी थी.

इसे भी पढ़ें: Tatkal Ticket: 1 जुलाई से तत्काल में आसानी से मिल सकेगा कन्फर्म टिकट, आधार वेरिफिकेशन होगा जरूरी, जानें कैसे बुक कर सकेंगे टिकट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular