Saturday, November 23, 2024
HomeजयपुरNEET Exam Controversy : नीट पेपर में धांधली को लेकर जयपुर में...

NEET Exam Controversy : नीट पेपर में धांधली को लेकर जयपुर में कांग्रेस उतरी सड़कों पर,केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

जयपुर, कांग्रेस ने नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं से प्रभावित छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट सर्किल पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया तथा केंद्र से इस मामले में चुप्पी तोड़ने के लिए कहा.

‘सभी जानते हैं कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है’

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,’सभी जानते हैं कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है.लेकिन केंद्र परीक्षा रद्द नहीं कर रहा है.इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कृपांक क्यों दिए गए और कुछ अभ्यर्थियों को चयनित परीक्षा केंद्र क्यों दिए गए, जैसे प्रश्न अनुत्तरित हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस परीक्षा के संबंध में चुप्पी साध रखी हैं, जबकि गुजरात और बिहार पुलिस ने पेपर लीक मानकर कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है.

‘केंद्र सरकार लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही’

डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया.कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा-‘कि लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और अन्याय किया गया.कांग्रेस नेता ने परीक्षा रद्द करने की मांग की, कहा, ‘कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक लड़ेगी.परीक्षा रद्द की जानी चाहिए.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments