Monday, January 19, 2026
HomePush NotificationJaipur: दिगंबर जैन समाज समिति, वरुण पथ मानसरोवर के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न,...

Jaipur: दिगंबर जैन समाज समिति, वरुण पथ मानसरोवर के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, अध्यक्ष जेके जैन और मंत्री ज्ञानचंद बिलाला सहित 13 सदस्यीय समिति का चयन

जयपुर की वरुण पथ स्थित दिगंबर जैन समाज समिति के द्विवार्षिक चुनाव (2026–28) सफलतापूर्वक संपन्न हुए. 610 पंजीकृत मतदाताओं में से 469 ने मतदान किया. सुबह 8:30 से दोपहर 2 बजे तक मतदान और रात 11 बजे तक 19 राउंड में मतगणना हुई. इसके बाद 13 सदस्यीय नई कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की घोषणा की गई.

जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार एवं प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर की दिगंबर जैन समाज समिति, वरुण पथ के द्विवार्षिक चुनाव 2026–28 संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी सीए उमेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में समाज के कुल 610 पंजीकृत मतदाताओं में से 469 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नवीन 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया। चुनाव प्रकिया रविवार को सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होकर 2 बजे सम्पन्न हुई, दोपहर 4 बजे 25- 25 के बंडल तैयार कुल 19 राउंड में मतगणना सम्पन्न जिसमें रात 11 बज गए, इस चुनाव परिणामों के अनुसार 13 नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई।

इसके उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष एमपी जैन ने चुनाव अधिकारियों का सफलतापूर्ण और निर्विघ्न चुनाव संपन्न करवाने पर आभार व्यक्त किया और मुख्य चुनाव अधिकारी सीए उमेश जैन, सहयोगी अधिकारी एडवोकेट शैलेंद्र छाबड़ा, पूर्व सीआईडी अधिकारी सुरेश जैन, अजित जैन, पदमचंद जैन भरतपुर वालो का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया, इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा चुनावों में विजयी अध्यक्ष जेके जैन, मंत्री ज्ञान बिलाला सहित सभी 13 चयनित सदस्यों का माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं उपस्थित सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि नई समिति मंदिर व्यवस्था, धार्मिक गतिविधियों, सामाजिक समरसता एवं समाज हित के कार्यों को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएगी।

यह निर्वाचित घोषित किए गए
अध्यक्ष – जे.के. जैन (126 मतों से विजयी)
उपाध्यक्ष – लोकेश सोगानी (55 मतों से विजयी)
मंत्री – ज्ञानचंद बिलाला (42 मतों से विजयी)
कोषाध्यक्ष – हेमेंद्र सेठी (77 मतों से विजयी)
संगठन मंत्री – सुनील गंगवाल (112 मतों से विजयी)
उपसंगठन मंत्री – राजेंद्र सोनी (30 मतों से विजयी)

साथ ही सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रथम 7 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हुए, जिनमें अरविंद गंगवाल (290 मत), राकेश चंदवाड़ (249 मत), सुनील गोधा (245 मत), अनिल जैन सोडा वाले (221 मत),नवीन बाकलीवाल (212 मत),अभिषेक जैन बिट्टू (206 मत), दिनेश जैन नगीना वाले (193 मत)
को विजयी घोषित किया गया।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular