कांग्रेस और युवा कांग्रेस के खातों पर लगी रोक हटा ली गई है। पार्टी नेता अजय माकन ने सुबह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास बिजली के बिल और सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है। हालांकि, पार्टी ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) के सामने अपील भी दाखिल की थी। जिसके बाद ट्रिब्यूनल से पार्टी को राहत मिल गई। इसकी जानकारी कांग्रेस के ही विवेक तन्खा ने दी,कांग्रेस फिलहाल अपने अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकती है .
तन्खा ने कहा कि अदालत ने मेरी बात सुनी. हमने कहा कि हमारे पास सबूत हैं और हमें असंगत रूप से दंडित नहीं किया जा सकता. तन्खा ने कहा कि हम पर 115 करोड़ का टैक्स कैसे बनता है, इस पर हम गुण-दोष के आधार पर बहस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सुनवाई के बाद हमें राहत दी और अब कांग्रेस पार्टी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकती है. अगली सुनवाई बुधवार हो होगी.