Saturday, March 29, 2025
HomeIPL-CricketIPL 2025 KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के...

IPL 2025 KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल होगी भिड़ंत, केकेआर की टीम में हो सकता ये बदलाव, जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

KKR vs RR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें बुधवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपने पहले मैचों में हार चुकी हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों का फोकस अपनी कमजोरियों को सुधारने और जीत की राह पर लौटने पर होगा।

KKR vs RR: अपने शुरुआती मैचों में पराजय का स्वाद चखने वाली गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को जब एक दूसरे का सामना करेंगी तो उनका लक्ष्य अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करना होगा.

RCB और RR को पहले मैच में मिली हार

नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जहां रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) से 7 विकेट से हार का सामने करना पड़ा वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद से 44 रन की करारी हार झेलनी पड़ी. इन दोनों मैच में नाइट राइडर्स और राजस्थान की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रही.

गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती नहीं दिखा सके कमाल

सुनील नारायण को छोड़कर नाइट राइडर्स का कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया। इस मैच से पहले अच्छी फॉर्म में चल रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाना उसके लिए चिंता का विषय होगा. ईडन गार्डन्स की पिच पर फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने चक्रवर्ती के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. नाइट राइडर्स की टीम को उम्मीद होगी कि यह स्पिनर गुवाहाटी में वापसी करने में सफल रहेगा.

एनरिक नोर्किया की फिटनेस पर भी टिकी निगाहें

नाइट राइडर्स की निगाह एनरिक नोर्किया की फिटनेस पर भी टिकी रहेंगी जो पीठ की जकड़न से उबर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज अगर फिट घोषित होता है तो उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.

KKR में इन खिलाड़ियों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

पिछले मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और नारायण के आउट होने के बाद नाइट राइडर्स का मध्यक्रम बिखर गया था. वेंकटेंश अय्यर और आंद्रे रसेल गलत शॉट खेलकर आउट हुए. टीम प्रबंधन को अब उम्मीद रहेगी कि वह शॉट चयन में सतर्कता बरतेंगे. नाइट राइडर्स को इसके अलावा रिंकू सिंह से भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी। इस आक्रामक बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली पांच पारियों में 11, 9, 8, 30, 9 रन ही बनाए। आईपीएल के पहले मैच में भी वह केवल 12 रन बना पाए थे।

राजस्थान के गेंदबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान की टीम को अगर वापसी करनी है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उसके मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए जबकि फजल हक फारूकी और महेश थीक्षाना भी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाए थे. इन सभी के पास गुवाहाटी में वापसी करने का मौका रहेगा. राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की भी यहां परीक्षा होगी क्योंकि पहले मैच में वह कुछ फैसले करते हुए असमंजस की स्थिति में दिखे.

टीम इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।

मैच समय : शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

इस खबर को भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले आशुतोष शर्मा ने किसे बताया अपना गुरू, डेडिकेट की अपनी पारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments