Thursday, December 4, 2025
HomeNational NewsEmergency Landing: इंडिगो की मदीना से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम...

Emergency Landing: इंडिगो की मदीना से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षा जांच में क्या आया सामने, जानें

Indigo Flight Emergency Landing:मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 की बम धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे।

Indigo Flight Emergency Landing: सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइड में गुरुवार को बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. उड़ान को सुरक्षित रूप से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. विमान की जांच के लिए सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को नीचे उतारा गया. फ्लाइट संख्या 6E 058 में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

पुलिस उपायुक्त (जोन-4) अतुल बंसल ने बताया कि विमान दोपहर करीब 12:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया और विमान की गहन तलाशी के लिए सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को भी विमान से नीचे उतारा गया.

ईमेल के माध्यम से मिली थी बम की धमकी

बंसल ने कहा, ‘जब फ्लाइट मदीना से हैदराबाद आ रही थी तो किसी ने इंडिगो को एक ईमेल भेज कर यह दावा किया गया था कि विमान में बम रखा गया है. चूंकि अहमदाबाद सबसे नजदीकी एयरपोर्ट था इसलिए विमान चालक ने एहतियात के तौर पर यहां उतरने का फैसला किया.’

जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला

अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सहायता के लिए मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि शुरुआती तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

ये भी पढ़ें: Land for Job Case में लालू परिवार को राहत, अदालत ने आरोप तय करने पर फैसला टाला, अब इस तारीख को अगली सुनवाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular