Tuesday, July 8, 2025
HomeMP- CGIndigo flight: एमपी में टेक ऑफ करते ही इंडिगो फ्लाइट में आई...

Indigo flight: एमपी में टेक ऑफ करते ही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 51 यात्रियों की अटकी सांसें, पायलट ने दिखाया जज्बा

मंगलवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान (6E-7295) को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस लौटाया गया। विमान में कुल 51 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि उड़ान सुबह 6:35 बजे रवाना हुई थी और करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय करने के बाद पायलट ने तकनीकी समस्या महसूस की। इसके बाद पायलट ने एटीसी को सूचना दी और एहतियातन विमान को सुरक्षित वापस उतारा गया।

Indigo flight: इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया जिसमें 51 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टेक ऑफ करते ही आई तकनीकी खराबी

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था।

उन्होंने बताया कि यह हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा। हवाई अड्डे के निदेशक ने विमान की तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की ‘आपात लैंडिंग’ नहीं हुई। उन्होंने बताया कि विमान में 51 यात्री सवार थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular