Saturday, November 23, 2024
Homeखेल-हेल्थIndia vs Sri Lanka T20: सूर्या के सामने कई बड़ी चुनौतियां, प्लेइंग...

India vs Sri Lanka T20: सूर्या के सामने कई बड़ी चुनौतियां, प्लेइंग XI को लेकर करनी होगी माथापच्ची

भारत टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेल में खेलेगी। इस मुकाबले के जरिए गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की नवनियुक्त कोच और कप्तान की जोड़ी टी20 क्रिकेट में दमदार आगाज करना चाहेगी। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा।

ये होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम के लिए इस मैच में उप-कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं। इसके बाद नंबर-3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आना लगभग तय है। फिर कप्तान सूर्या खुद नंबर-4 पर मोर्चा संभालेंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह या शिवम दुबे का नंबर आ सकता है। बतौर स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिलेगा। बतौर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को आजमाया जा सकता है।

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments