राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जल्दी ही पवैलियन का रूख कर गए. लेकिन इसके बाद लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. ध्रुव जुरेल के अलावा रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली.
भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 112 रन बनाए.सरफराज खान ने 62 अश्विन ने 37 ध्रुव जूरेल ने 46 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम की ओर से मार्क वुड ने 114 रन देकर चार सफलता हासिल की। इसके अलावा रेहान अहमद ने 85 रन दे कर दो विकेट हासिल किये।
अब राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने बड़ा स्कोर तो बना दिया है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज किस एप्रोच के साथ आते हैं किस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर दिखाई दे रही है।