Monday, January 5, 2026
HomePush NotificationNicolas Maduro की गिरफ्तारी पर सामने आई भारत की प्रतिक्रिया, वेनेजुएला पर...

Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर सामने आई भारत की प्रतिक्रिया, वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई पर जताई गहरी चिंता, कही ये बड़ी बात

India On Nicolas Maduro Arrest:वेनेजुएला से जुड़े घटनाक्रम को लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीबी नजर रखे हुए है और वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा व भलाई के साथ खड़ा है। भारत ने सभी पक्षों से बातचीत के जरिए मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की बात कही है।

India On Nicolas Maduro Arrest: भारत ने वेनेजुएला से जुड़े घटनाक्रम को लेकर रविवार को गहरी चिंता व्यक्त की है. अमेरिका ने शनिवार को एक सैन्य अभियान के तहत तेल समृद्ध वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था. भारत ने कहा कि वह वेनेजुएला में तेजी से बदल रही स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है.

भारत ने की मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का आह्वान

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं. हम तेजी से बदलती स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता है. हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों को सुलझाएं, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे. काराकस स्थित भारत का दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और वह उन्हें हर संभव सहायता देता रहेगा.’

अमेरिका ने मादुरो और उनकी पत्नी को किया गिरफ्तार

बता दें कि अमेरिका ने मादुरो पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का लगातार आरोप लगाने के बाद वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर शनिवार को सैन्य हमला किया. मादुरो ने इन आरोपों का कड़े शब्दों में खंडन किया था. अमेरिकी सैनिक मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क ले गए हैं. अमेरिकी कार्रवाई के बाद वेनेजुएला ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘X अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन’, Grok AI के गलत इस्तेमाल पर एलन मस्क की चेतावनी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular