Sunday, September 29, 2024
HomeBusinessIPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने विदेशों से भारत में मनी ट्रांसफर...

IPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने विदेशों से भारत में मनी ट्रांसफर सर्विस की शुरू,घरों तक पहुंचाएगा विदेशों से आए पैसे

नई दिल्ली, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने यूरोनेट के रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी में विदेशों से भारत में मनी ट्रांसफर शुरू कर दिया है.आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर विश्वेश्वरन ने कहा कि विदेश से धन पाने वाले व्यक्ति को खाते में राशि आने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा और केवल प्रेषक को ही रिया मनी को धनप्रेषण शुल्क देना होगा.

विश्वेश्वरन ने कहा,’हमारा उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कम बैंकिंग सेवाओं के दायरे में शामिल लोगों की अड़चनों को दूर करना है. हम अब रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी में 25,000 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर सेवा शुरू कर रहे हैं.इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1.65 लाख से अधिक स्थानों वाले हमारे समूचे नेटवर्क को शामिल कर लिया जाएगा.’

डाक विभाग के तहत संचालित भुगतान बैंक आईपीपीबी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस सेवा के माध्यम से धन पाने वालों के पास अपनी पसंद के आधार पर पूरा धन या आंशिक राशि निकालने का विकल्प होगा.

घर तक पहुंचाई जाएगी राशि

विश्वेश्वरन ने कहा,’विदेश से धन पाने वालों के पास अपने आईपीपीबी खाते में धन भेजने का विकल्प भी होगा.यह एक कागज-रहित प्रक्रिया है.बायोमेट्रिक का उपयोग करके वे इस राशि को निकाल सकते हैं.यह सेवा डाकिये के जरिये उनके दरवाजे पर पहुंचाई जाएगी और पाने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.’

रिया मनी ट्रांसफर की 200 देशों में मौजूदगी

रिया मनी ट्रांसफर के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) इग्नेसियो रीड ने कहा कि कंपनी की लगभग 200 देशों में मौजूदगी है और धनप्रेषण खंड में इसकी 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.हम पिछले 10 वर्षों से भारत में काम कर रहे हैं.आईपीपीबी के साथ इस साझेदारी से हमें उम्मीद है कि भारत में हमारी मौजूदगी वाले स्थानों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत बढ़ जाएगी.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments