Friday, December 5, 2025
HomePush Notification'भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर', पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में...

‘भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर’, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति ने क्या कहा, पढ़ें पूरी डिटेल

PM Modi Putin Bilateral Talk: पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता में मोदी ने कहा कि भारत तटस्थ नहीं, बल्कि शांति का समर्थक है और रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के हर प्रयास के साथ है। उन्होंने भारत-रूस आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही।

PM Modi Putin Bilateral Talk: पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर कहा कि भारत तटस्थ नहीं है बल्कि शांति के पक्ष में खड़ा है. हम शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और इसके हर प्रयास के साथ हैं.

पुतिन ने यूक्रेन मसले पर ध्यान देने लिए दिया धन्यवाद

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूं. हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण समाधान पर बात कर रहे हैं. इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद. पिछले कुछ सालों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है. हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं.”

विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई की विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के संकट के बाद हमारी लगातार चर्चा होती रही है आपने भी समय-समय पर एक सच्चे मित्र के रूप में हमें सभी चीजों से अवगत कराया. मैं समझता हूं कि ये विश्वास बहुत बड़ी ताकत है और आपको मैंने अनेक बार इस विषय पर चर्चा की है. विश्व का कल्याण शांति मार्ग पर ही है हम सबको मिलकर शांति के राह तलाशने चाहिए और पिछले दिनों जो प्रयास चल रहे हैं मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा. ‘

भारत और रूस के संबंध इसके सबसे उत्तम उदाहरण: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है. 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं. उस पहली यात्रा में ही स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मज़बूत नींव रखी गई थी. मैं पर्सनली भी बहुत खुश हूं कि पर्सनल लेवल पर आपके साथ मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं. मेरा मानना ​​है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक विज़नरी लीडर कैसे होता है, वह कहां से शुरू करता है और रिश्तों को कहां तक ले जा सकता है इसका एक उत्तम उदाहरण भारत और रूस के संबंध हैं.”

ये भी पढ़ें: Anil Ambani की कंपनियों पर ED की कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 1120 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular