PM Modi Putin Bilateral Talk: पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर कहा कि भारत तटस्थ नहीं है बल्कि शांति के पक्ष में खड़ा है. हम शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और इसके हर प्रयास के साथ हैं.
#WATCH रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…… मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूँ। हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं। इस स्थिति… pic.twitter.com/D3OXZ2GQxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
पुतिन ने यूक्रेन मसले पर ध्यान देने लिए दिया धन्यवाद
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूं. हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण समाधान पर बात कर रहे हैं. इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद. पिछले कुछ सालों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है. हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं.”
#WATCH रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "…पिछले कुछ सालों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है… हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं…"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
(वीडियो: DD) pic.twitter.com/tsO1ppmIs8
विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई की विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के संकट के बाद हमारी लगातार चर्चा होती रही है आपने भी समय-समय पर एक सच्चे मित्र के रूप में हमें सभी चीजों से अवगत कराया. मैं समझता हूं कि ये विश्वास बहुत बड़ी ताकत है और आपको मैंने अनेक बार इस विषय पर चर्चा की है. विश्व का कल्याण शांति मार्ग पर ही है हम सबको मिलकर शांति के राह तलाशने चाहिए और पिछले दिनों जो प्रयास चल रहे हैं मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा. ‘
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले दिनों विश्व समुदाय के सभी नेताओं से जब भी मेरी बात हुई है और उन्होंने जब भी विस्तार से चर्चा की तब मैंने कहा है कि भारत न्यूट्रल नहीं है भारत का पक्ष है और वो पक्ष शांति का है। हम शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और इसके हर… pic.twitter.com/wDjJLXqLwu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
भारत और रूस के संबंध इसके सबसे उत्तम उदाहरण: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है. 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं. उस पहली यात्रा में ही स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मज़बूत नींव रखी गई थी. मैं पर्सनली भी बहुत खुश हूं कि पर्सनल लेवल पर आपके साथ मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं. मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक विज़नरी लीडर कैसे होता है, वह कहां से शुरू करता है और रिश्तों को कहां तक ले जा सकता है इसका एक उत्तम उदाहरण भारत और रूस के संबंध हैं.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी समिट कई नतीजों के साथ चल रही है। आपकी यात्रा बहुत ऐतिहासिक है। 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला और पहली बार भारत की यात्रा हुई आज उसे 25 साल हो गए हैं। उस पहली यात्रा में ही स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मज़बूत नींव रखी गई थी। मैं… pic.twitter.com/QXszUuAGWn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2025
ये भी पढ़ें: Anil Ambani की कंपनियों पर ED की कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 1120 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की




