Thursday, December 25, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessIndia में 2015 से दो गुनी हुई पेट्रोल पंप की संख्या, आंकड़ा...

India में 2015 से दो गुनी हुई पेट्रोल पंप की संख्या, आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार, Petrol Pump नेटवर्क के मामले में भारत तीसरे स्थान पर, जानें कौन है नंबर 1

भारत में पेट्रोल पंपों की संख्या 2015 के बाद दोगुनी होकर 1,00,266 के पार पहुंच गई है, जिससे भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पेट्रोल पंप नेटवर्क बन गया है। 90% से अधिक पंप IOC, BPCL और HPCL के पास हैं। निजी क्षेत्र में नायरा एनर्जी सबसे आगे है, जबकि रिलायंस-बीपी और शेल भी शामिल हैं।

देश में पेट्रोल पंप की संख्या 2015 से दोगुना होकर 1,00,000 के पार पहुंच चुकी है. सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखने तथा ग्रामीण एवं राजमार्ग क्षेत्रों में ईंधन की पहुंच को और अधिक बढ़ाने के लिए तेजी से पेट्रोल पंप का विस्तार किया है. पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के अंत तक देश में 1,00,266 पेट्रोल पंप थे. यह अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.

किसके कंपनी के कितने पेट्रोल पंप ?

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी सरकारी कंपनियों के पास 90 प्रतिशत से अधिक पंप हैं. रूस की रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी लिमिटेड 6,921 पेट्रोल पंप के साथ सबसे बड़ी निजी ईंधन खुदरा विक्रेता है. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के संयुक्त उद्यम के स्वामित्व वाले 2,114 पेट्रोल पंप हैं. शेल के 346 पेट्रोल पंप हैं।

PPAC के आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल पंप नेटवर्क 2015 में 50,451 स्टेशन से लगभग दोगुना हो गया है. उस वर्ष, निजी कंपनियों के स्वामित्व वाले 2,967 पेट्रोल पंप कुल बाजार का लगभग 5.9 प्रतिशत थे. वर्तमान में, वे कुल बाजार का 9.3 प्रतिशत हिस्सा हैं.

भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पेट्रोल पंप नेटवर्क

भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पेट्रोल पंप नेटवर्क है. अमेरिका में सबसे बड़ा नेटवर्क है. अमेरिका में पेट्रोल पंप की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं लेकिन 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में खुदरा पेट्रोल पंप की संख्या 1,96,643 थी. तब से कुछ पंप बंद हो चुके होंगे. चीन के लिए पिछले साल की एक रिपोर्ट में पेट्रोल पंप की संख्या 1,15,228 बताई गई थी. सिनोपेक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह 30,000 से अधिक चालू पेट्रोल पंप के साथ चीन का सबसे बड़ा ईंधन खुदरा विक्रेता है.

IOC के 41,664 पेट्रोल पंप

चाइना पेट्रोकेमिकल कॉरपोरेशन (सिनोपेक) आकार में हालांकि बड़ी है लेकिन भारतीय बाजार की अग्रणी कंपनी आईओसी के 41,664 पेट्रोल पंप के सामने इसके पेट्रोल पंप की संख्या बहुत कम लगती है. BPCL का नेटवर्क दूसरे नंबर पर है जिसके 24,605 ​​स्टेशन हैं. इसके बाद एचपीसीएल का स्थान है जिसके 24,418 पेट्रोल पंप हैं.

ये भी पढ़ें: Kashmir Weather: थोड़ी राहत के बाद कश्मीर में फिर लौटी कड़ाके की ठंड, कई जगहों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंचा रहा, इस स्थान पर माइनस 7.3 दर्ज हुआ तापमान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular