Saturday, August 2, 2025
HomePush Notificationडब्ल्यूटीओ जैसी संस्थाओं के नष्ट होने पर कांग्रेस ने बोला मोदी सरकार...

डब्ल्यूटीओ जैसी संस्थाओं के नष्ट होने पर कांग्रेस ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत ‘मूकदर्शक’ नहीं रह सकता

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में WTO और WHO जैसी वैश्विक संस्थाओं को कमजोर किया है और भारत मूकदर्शक नहीं रह सकता। उन्होंने ट्रंप के द्विपक्षीय, एकतरफा फैसलों की आलोचना की और भारत पर लगाए गए 25% निर्यात शुल्क पर चिंता जताई। रमेश ने कहा कि भारत की इन संस्थाओं में बड़ी हिस्सेदारी है, इसलिए उसे सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसी संस्थाओं में भारत का बहुत बड़ा हित है, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘नष्ट’ कर रहे हैं और ऐसे में सरकार मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान विश्व व्यापार संगठन को बहुत भारी नुकसान पहुंचा था।

भारत ‘मूकदर्शक’ नहीं रह सकता: जयराम रमेश

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान डब्ल्यूटीओ को बहुत भारी झटका लगा था। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान नष्ट कर दिया गया है। नियम-आधारित, बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था समाप्त हो गई है, जबकि इसमें खुद अमेरिका नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाता था।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका का अब यह दृष्टिकोण है कि यदि बातचीत हो भी तो द्विपक्षीय रूप से, लेकिन अंततः निर्णय एकतरफा ही लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ भी ख़त्म कर दिया है और पेरिस जलवायु समझौते और यूनेस्को से हट गए हैं। रमेश का कहना है, ‘‘ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों और संस्थानों में भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। वह मूकदर्शक नहीं रह सकता।’

उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एक कार्यकारी आदेश जारी करने के बाद आई है, जिसमें दुनिया भर के देशों से होने वाले निर्यात पर वाशिंगटन द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न शुल्कों की सूची दी गई है। भारत को अमेरिका को अपने निर्यात पर 25 प्रतिशत का शुल्क देना होगा। इस कार्यकारी आदेश में उस जुर्माने का उल्लेख नहीं है जिसके बारे में ट्रंप ने कहा था कि भारत को रूसी सैन्य उपकरण और ऊर्जा की खरीद के कारण जुर्माना चुकाना होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular