Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Clash: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन का रेल सेवाओं पर...

India Pakistan Clash: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन का रेल सेवाओं पर असर, ब्लैकआउट के कारण राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में रेल सेवाएं प्रभावित

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ब्लैकआउट के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि कुछ देरी से चल रही हैं। भगत की कोठी-बाड़मेर, मुनाबाव-बाड़मेर सहित कई सेवाएं 9 मई को रद्द रहेंगी।

India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ‘ब्लैकआउट’ के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

ब्लैकआउट के कारण कई ट्रेनें रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से चल रही है। कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है.

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर जिले ‘अलर्ट’ पर हैं. वहीं राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में गुरुवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. एक आला अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भीषण धमाकों की आवाज आई. लोगों में दहशत के चलते पुलिस कर्मियों ने गश्त शुरू कर दी. बाड़मेर में भी कई बार सायरन बजा. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: ‘पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया’, पाकिस्तान के दुस्साहस पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular