India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ‘ब्लैकआउट’ के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
ब्लैकआउट के कारण कई ट्रेनें रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से चल रही है। कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है.
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर जिले ‘अलर्ट’ पर हैं. वहीं राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में गुरुवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. एक आला अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भीषण धमाकों की आवाज आई. लोगों में दहशत के चलते पुलिस कर्मियों ने गश्त शुरू कर दी. बाड़मेर में भी कई बार सायरन बजा. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं.