भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है,मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं. वहीं भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 255 रन की बढ़त बना ली है,कुलदीप यादव 55 गेंद में 24 और जसप्रीत बुमराह 55 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद हैं.दोनों के बीच 108 गेंद पर 45 रन की साझेदारी हो चुकी है.इससे पहले मैच के तीसरे सेशन में भारत ने 26 ओवर में 5 विकेट गंवाए,जिसमें क्रमश :देवदत्त पडिक्कल,ध्रुव जुरेल,रवींद्र जडेजा,सरफराज खान और अश्विन का विकेट शामिल है.
इससे पहले सरफराज खान की अर्धशतक की बदौलत भारत ने टी ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाए.इससे भारत की बढ़त 158 रन तक पहुंच गई थी.
दूसरे सत्र में रोहित शर्मा और शुभमन गिल दमदार बैटिंग कर आउट हुए. रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए.
पारी के 62वें ओवर में बेन स्टोक्स ने सीरीज की अपनी पहली गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया.इसके बाद 63वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया.पहले सेशन में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया था और 129 रन बनाए थे.